STORYMIRROR

पुनीत श्रीवास्तव

Others

2  

पुनीत श्रीवास्तव

Others

लगन बारात

लगन बारात

1 min
3.1K

तिलक रिसेप्शन और बारात 

सीजन चल रहा भोज का 

कहीं पनीर मशरूम लिट्टी चोखा 

मटन के नाम पर कहीं मुर्गे का धोखा

गेट पर मिले नकली ढाढ़ी वाले द्वारपाल 

लड़के लड़कियाँ खाना खिलाते 

फूल मेकअप में सबको रिझायें


डीजे पर सिर्फ पिये हुए ही नाच पाते 

पानी की खोज में समय गंवाते

न्योता लिखाते पैकेट पाते मीठे और नमकीन के

हों जरा ख़ास तो फोटो भी खिंच जाए 

खाएं न खाएं पान जरूर आजमाएं 

जिस अदा से वो खिलाएं कहीं न वो मिल पाए 

ये जो लगन का सीजन है बस मजे ले आएं 

किसी तिलक रिसेप्शन 

और बारात को चलो निपटा आएं


Rate this content
Log in