STORYMIRROR

Anita Purohit

Others

3  

Anita Purohit

Others

लेखनी के दर्द

लेखनी के दर्द

1 min
358

कितने विष और पियूँ मैं

कितना अँधेरा बाँटू मैं और

दर्द लेखनी के सहलाते-सहलाते

कितने घाव झेलूँ और


फिर आकर दूँ एक नए अक़्स को

या निराकार हो जाने दूँ

खो दूँ उसे या रख लूँ बंद कर

पलकों की छाया में सो जाने दूँ


बुन डालूँ सपनों की भाषा

या दिवास्वप्न हो जाने दूँ

फिर बनने दूँ एक हक़ीक़त

या अफ़साना हो जाने दूँ


गुम जाने दूँ रोशनी मन की

अंतर अंधियारा हो जाने दूँ

या फिर हर हृदय के द्वारे

एक दिया जल जाने दूँ


थामे रहूँ प्रकाश की साँसे

समुद्र मंथन हो जाने दूँ

अपने हिस्से का हलाहल पीकर

दर्द लेखनी के सहलाऊँ और

अपने हिस्से का हलाहल पीकर

दर्द लेखनी के सहलाऊँ और


Rate this content
Log in