STORYMIRROR

Yudhveer Tandon

Others

3  

Yudhveer Tandon

Others

लालन पालन

लालन पालन

1 min
266


प्रथम प्रवेश बच्चे का भ्रूण रूप में

नो माह रहता गर्भाशय के मूल में

रूप परिवर्तित सूक्ष्म से स्थूल में

अवसर विकास का इसी स्कूल में


ततपश्चात गृह प्रवेश बाल रूप में

झूम रहे सब जन्मोत्सव की धूम में

दूध छः माह नवजात को भूख में

आँचल की छाँव में हो हर धुप में


शिशु अवस्था से बाल्यवस्था प्रवेश

शुरू हो जाता बच्चे के लिए निवेश

अच्छी हो परवरिश अच्छा गणवेश

चहुमुखी विकास हेतु उत्तम परिवेश


लाड-प्यार व डांट-डपट का समावेश

जरूरत की हर चीज हो विलास निषेध

अंतर्मन की हो समझ जब बदले वेश

अपने पराए अच्छे बुरे का हो सन्देश


शिक्षा दीक्षा सर्वप्रथम संस्कारों का दम

सर्वोत्तम गुण बच्चे में मैं से पहले हो हम

सरल, सहज, स्पष्ट सोच न हो कोई भ्रम

अन्धविश्वास से कोसों दूर तर्क में हो दम


फूल के साथ कांटे व ख़ुशी के साथ गम

लालन पालन ऐसा सुदृढ़ दृढ़ता न हो कम

रुकावटे देख जिंदगी में कभी न जाए थम

रोते देख किसी को आँखें उसकी भी हो नम





Rate this content
Log in