लालन पालन
लालन पालन
प्रथम प्रवेश बच्चे का भ्रूण रूप में
नो माह रहता गर्भाशय के मूल में
रूप परिवर्तित सूक्ष्म से स्थूल में
अवसर विकास का इसी स्कूल में
ततपश्चात गृह प्रवेश बाल रूप में
झूम रहे सब जन्मोत्सव की धूम में
दूध छः माह नवजात को भूख में
आँचल की छाँव में हो हर धुप में
शिशु अवस्था से बाल्यवस्था प्रवेश
शुरू हो जाता बच्चे के लिए निवेश
अच्छी हो परवरिश अच्छा गणवेश
चहुमुखी विकास हेतु उत्तम परिवेश
लाड-प्यार व डांट-डपट का समावेश
जरूरत की हर चीज हो विलास निषेध
अंतर्मन की हो समझ जब बदले वेश
अपने पराए अच्छे बुरे का हो सन्देश
शिक्षा दीक्षा सर्वप्रथम संस्कारों का दम
सर्वोत्तम गुण बच्चे में मैं से पहले हो हम
सरल, सहज, स्पष्ट सोच न हो कोई भ्रम
अन्धविश्वास से कोसों दूर तर्क में हो दम
फूल के साथ कांटे व ख़ुशी के साथ गम
लालन पालन ऐसा सुदृढ़ दृढ़ता न हो कम
रुकावटे देख जिंदगी में कभी न जाए थम
रोते देख किसी को आँखें उसकी भी हो नम
