STORYMIRROR

Ekta Kochar Relan

Others

3  

Ekta Kochar Relan

Others

लाल बत्ती

लाल बत्ती

1 min
237


लाल बत्ती की अजब कहानी

वही राजा वही रानी

सिग्नल जिधर बजा दे वो सबके

होश उड़ा दे वो

खेले न वो आँख मिचौली

झट से प्रश्न- चिन्ह लगा दे वो

समय की थोड़ी पाबन्द है

नियमों का उल्लघंन उसे

नापसंद है


मेहनत न करने पर जीरो

दिखाती है

थोड़ी असावधानी पर खतरे

की घंटी बज जाती है

छा जाए जो सबके दिलों पर

तो वी.आई.पी बनाती है

बीमारी से जूझ रहे तो

झट साथ ले जाती है


समझे थोड़ा इसको तो

जीवन मूल्य का ये 

सही अर्थ समझाती है



Rate this content
Log in