लाल बत्ती
लाल बत्ती
1 min
237
लाल बत्ती की अजब कहानी
वही राजा वही रानी
सिग्नल जिधर बजा दे वो सबके
होश उड़ा दे वो
खेले न वो आँख मिचौली
झट से प्रश्न- चिन्ह लगा दे वो
समय की थोड़ी पाबन्द है
नियमों का उल्लघंन उसे
नापसंद है
मेहनत न करने पर जीरो
दिखाती है
थोड़ी असावधानी पर खतरे
की घंटी बज जाती है
छा जाए जो सबके दिलों पर
तो वी.आई.पी बनाती है
बीमारी से जूझ रहे तो
झट साथ ले जाती है
समझे थोड़ा इसको तो
जीवन मूल्य का ये
सही अर्थ समझाती है
