लाल बत्ती
लाल बत्ती
1 min
281
लाल बत्ती बोले- रुक -रुक
ओ- भैया-बाबू रुक -रुक
देख ज़रा तू भी दाएँ-बाएँ
सड़क पे चल ध्यान से रुक
ट्रैफिक बहुत है भयंकर
दौड़े है यहां गाड़ी-स्कूटर
धीमी गति बनाये रखो
वरना हो सकती है टक्कर
पीली -हरी बत्ती को देख ज़रा
आहिस्ता समझ के चल ज़रा
ट्रैफिक नियमों का ध्यान रहे
लाल बत्ती की आवाज़ सुन ज़रा……!!
