क्यूँ दोस्त नहीं समझते हैं लोग
क्यूँ दोस्त नहीं समझते हैं लोग
आपने कहा की
आपकी चलने की
स्टाईल अच्छी नहीं हैं,
मैंने बदल दिया,
फिर आजकल सब
यही सवाल
क्यूँ पूछते हैं,
कि मैं प्यार में हूँ आपके !
क्यूँ दोस्त नहीं
समझते हैं
लोग !
आपने कहा की
आपकी हेयर
स्टाइल
थोड़ी बेढंगी है,
मैंने बदल दिया !
फिर आजकल
सब यही सवाल
क्यूँ पूछते हैं,
कि मैं प्यार में हूँ आपके !
क्यूँ दोस्त नहीं
समझते हैं
लोग !
आपको खाने में वेज
पसंद हैं,
मैंने भी नॉनवेज
छोड़ दिया,
आपकी फेवरेट अभिनेत्री
दीपिका है,
प्रियंका को छोड़कर
मैंने भी दीपिका को अपनी
फेवरेट बना लिया,
अभिनेता आमिर खान&n
bsp;
अच्छे लगते हैं आपको
मैंने भी उनकी फ़िल्मे
देखना शुरू कर
दिया,
फिर आजकल
सब यही सवाल
क्यूँ पूछते हैं,
कि मैं प्यार में हूँ आपके !
क्यूँ दोस्त नहीं
समझते हैं
लोग !
आप तो जानती हो
कि मैं आपके लिए खुद को
बदल चुका हूँ,
शायद आप ये नहीं जानती की
मैं, मैं नहीं रहा,
मैं वो नहीं जिससे आपने
दोस्ती कि थी,
मैं तो आपकी ख़ुशी के लिए
रोज़ नए -नए चेहरे
ओढ़ता रहता हूँ,
अपना कोई वजूद नहीं
सब कुछ दिखावा,
फिर आजकल
सब यही सवाल
क्यूँ पूछते हैं,
कि मैं प्यार में हूँ आपके !
क्यूँ दोस्त नहीं
समझते हैं
लोग !