STORYMIRROR

Garima Kanskar

Others

3  

Garima Kanskar

Others

कविता

कविता

1 min
388

कविता लिखी नहीं

लिखवाई जाती है

हर स्थिति हर परिस्थिति में

जन्म हो जाता है कविता का


जब मन भीग जाता है

जज्बातों से, भावों से

तो कलम चल पड़ती है

कोरे कागज़ पर


उकेर देती है

वो सारे भाव जो

मचा रहे है

उसके मन में शोर


मन खाली हो जाता है

और भावों के रूप में

जन्म ले लेती है

एक कविता



Rate this content
Log in