STORYMIRROR

AshoKumar Sahu

Others

4  

AshoKumar Sahu

Others

कविता -बसंत ऋतु की झलक

कविता -बसंत ऋतु की झलक

1 min
289

आई रे आई ,

      बसंत ऋतु आई ।

बसंत ऋतु का मौसम आया 

सूरज की गर्मी का छाया ।

चना गेहूं सरसों की फसल । 

खेतों में हरियाली छाई ।

आई रे आई ,

       बसंत ऋतु आई ।

प्रकृति की सुंदरता बढ़ाएं ।

जग में सुंदर हरियाली छाई।

सुहाना रूप जग में आई । 

बाग बगीचे में हरियाली आई ।

आई रे आई ,

       बसंत ऋतु आई ।

नई किरण की शुरुआत हुई ।

बसंत ऋतु की आगमन हुआ।

ढोल मंजीरा नगाड़े की थाप ।

फाग गीतों की पहचान बड़ाई।

आई रे आई ,

       बसंत ऋतु आई ।

प्रकृति की छटा भी बिखराई । 

घर आंगन में खुशियां आई ।

पक्षी अपना गीत सुनाई।

कोयल पपीहा मन को भाए।

आई रे आई ,

       बसंत ऋतु आई ।



Rate this content
Log in