कुछ रिश्ते अनकहे से
कुछ रिश्ते अनकहे से
1 min
182
कुछ रिश्ते अनकहे से
कुछ रिश्ते बेगाने से
इस फेसबुक व्हाट्सएप के युग में
सारे रिश्ते अनजाने से।
अब दोस्ती सिर्फ ओनलाइन
और दोस्त सिर्फ डी पी में
फेमिली फोटो में सब साथ साथ
और बैर भाई भाई में ।
इस फेसबुक व्हाट्सएप के युग में
सारे रिश्ते अनजाने से।।
