कुछ हासिल किया नहीं तूने
कुछ हासिल किया नहीं तूने
1 min
344
ये पहलू है उस कहानी का
जिसमें मैं शुमार हूं
जिंदगी बेवफा नहीं
मैं ही कर्ज़दार हूं
सभी कहते हैं
कुछ हासिल किया नही तूने
उनको क्या पता ये जिम्मेदारियां
जिनकी वजह से
अपनी मंजिलों का गुनहगार हूं ।।
