कृष्ण जन्माष्टमी की रात
कृष्ण जन्माष्टमी की रात
1 min
507
भाद्रपद अष्टमी की रात थी
वो काली अंधियारी रात थी
देवकी की अष्टम सन्तान थी
होनी बड़ी बलवान थी।
कौंध गई थी बिजलियाँ
गर्जना चारों ओर थी
बादलों ने थी ख़ुशी मनाई
बरसात खूब थी बरसाई।
आकाशवाणी थी हो रही
कंस भयभीत था हो रहा
डरावना सपना था सच हो रहा
कालचक्र तेज़ था घूम रहा।
जन जाति का उद्धार करने
पापियों का संहार करने
आ रहा था बन के इंसान
वो मेरा कृष्ण, गिरिधर गोपाल।
