STORYMIRROR

Neena Ghai

Others

3  

Neena Ghai

Others

कृष्ण जन्माष्टमी की रात

कृष्ण जन्माष्टमी की रात

1 min
507

भाद्रपद अष्टमी की रात थी

वो काली अंधियारी रात थी

देवकी की अष्टम सन्तान थी

होनी बड़ी बलवान थी।


कौंध गई थी बिजलियाँ

गर्जना चारों ओर थी

बादलों ने थी ख़ुशी मनाई

बरसात खूब थी बरसाई।

  

आकाशवाणी थी हो रही

कंस भयभीत था हो रहा 

डरावना सपना था सच हो रहा

कालचक्र तेज़ था घूम रहा।

 

जन जाति का उद्धार करने

पापियों का संहार करने

आ रहा था बन के इंसान

वो मेरा कृष्ण, गिरिधर गोपाल।


Rate this content
Log in