।। कृपया हमको ज्ञान न दें ।।
।। कृपया हमको ज्ञान न दें ।।
मानव पुतला है गलती का,
गलती पर मेरी ध्यान न दो
जो गिरे नहीं वो सम्भले क्या,
ऐसे हमको व्याख्यान न दो,
हमने भी देखा सीखा वो सब ,
जिस पर तुम इठलाते हो,
यहां पे हम सब ज्ञानी हैं,
कृपया हमको ज्ञान न दो।
जीवन और मरण का चक्कर,
यूँ ही चलता जाएगा,
जो दुनिया में आया हैं ,
वो एक दिन तो तर जाएगा,
पढ़ी हैं हमने भी गीता ,
ये निर्लिप्तता का संज्ञान न दो,
यहां पे हम सब ज्ञानी हैं,
कृपया हमको ज्ञान न दो।
यह राष्ट्र भक्ति यह देश नीति,
जो नित हमको सिखलाते हो,
ये जाती धर्म के आडम्बर,
डर जिनका हमें दिखाते हो,
अपनी तलवार के सानी हैं हम,
तुम अपनी इसको म्यान न दो,
यहां पे हम सब ज्ञानी हैं,
कृपया हमको ज्ञान न दो।
