कफन
कफन
1 min
246
मुझे सबसे सुंदर
कपड़े तिरंगे
लिपटा कफ़न ही लगता है
इसमें मैं सबसे सुंदर
दिखता हूँ
हर कोई मुझे
देखता है
मेरी तारीफ में
सुंदर कसीदे
पड़ता है
लिपट कर कर रोता है
अफ़सोस
पर न ही
मैं ये देख सकता हूँ
न ही सुन सकता हूँ
वो कुछ भी कह ले
कुछ भी कर ले
वो मेरे लिये
तो होगा नहीं
काश लोग
लोगों की कदर
जीते जी करे
उन्हें समझे
उनका ख्याल रखें
