कोविड महामारी
कोविड महामारी
1 min
2.9K
कह दो मानव से मर्यादा का संधान करें।
घर में रहकर कुछ दिन विश्राम करें।।
है शत्रु विकट ये कोविड महामारी।
पस्त भये इसके सम्मुख सूरमा भारी भारी।।
अब तक इसका न है कोई उपचार।
अतः करो सतर्कता और स्वच्छता को स्वीकार।।