कोरोना महामारी
कोरोना महामारी
1 min
167
जीवन में सुख दुख आते हैं
नये अनुभव सिखाते हैं
मुश्किलों के दौर में ही
लड़ने की ताकत जगाते हैं
कोरोना महामारी ने पांव पसारे
सब इससे डरकर थे सांसें थामे
सभी को घर में कैद कर दिया
दफ़्तर, स्कूल सभी बंद कर दिया
ऑनलाइन स्कूल, और ऑफिस का काम
फोन को लेकर दुविधा थी सुबह शाम
सबने धैर्य से काम लिया समस्यायों का निवारण किया
इक दूजे के काम में हाथ बंटाकर इस समय का
सदुपयोग किया।
