STORYMIRROR

Kavita Sharrma

Others

3  

Kavita Sharrma

Others

कोरोना महामारी

कोरोना महामारी

1 min
167

जीवन में सुख दुख आते हैं

नये अनुभव सिखाते हैं

मुश्किलों के दौर में ही

लड़ने की ताकत जगाते हैं

कोरोना महामारी ने पांव पसारे

सब इससे डरकर थे सांसें थामे

सभी को घर में कैद कर दिया

दफ़्तर, स्कूल सभी बंद कर दिया

ऑनलाइन स्कूल, और ऑफिस का काम

फोन को लेकर दुविधा थी सुबह शाम

सबने धैर्य से काम लिया समस्यायों का निवारण किया

इक दूजे के काम में हाथ बंटाकर इस समय का

सदुपयोग किया



Rate this content
Log in