STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Others

3  

सोनी गुप्ता

Others

कोरोना को हराना है

कोरोना को हराना है

1 min
462


आज दुनिया में फ़ैल गई है कैसी दहशत

कोरोना वायरस की हो गई है दस्तक,

पूरी दुनिया में आज इसकी चर्चा है

यह कैसा वायरस कहर बनकर बरसा है,

हर जगह मच गया है यह कैसा हाहाकार

थम गई जैसे अब दुनिया की रफ़्तार,

पूरा देश झेल रहा है इसकी मार  

हमें कोरोना को मिलकर हराना है,

सावधानी का ध्यान ज़रूर रखना है 

साफ़ –सफाई का ज्ञान सबको कराना है,

यह बात अब हमें सबको बताना है

लोगों में सजगता को जगाना है,

हाथ ना मिलाकर नमस्ते अस्त्र

हम सबको अपनाना है,

यात्रा के दौरान मास्क पहनकर जाना है

अपने हाथों को रगड़-रगड़ कर धोना है,

कोरोना वायरस को मिलकर हमें हराना है



Rate this content
Log in