STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Others

3  

Jalpa lalani 'Zoya'

Others

कोरोना को है हराना

कोरोना को है हराना

1 min
190


साथ मिलकर कोरोना को है हराना

थोड़े दिन हम सबको घर में है ठहरना


संकट की घड़ी से हमें अभी है गुजरना

इस वक़्त संयम सबको बहुत है धरना


किसी को भी कोरोना से नहीं है डरना

अभी निडरता से हम सबको है लड़ना


एक दूसरे से दूर अभी हम सबको है रहना

मगर भीतर सबको प्यार और है भरना


जल्द ही इस हालात से हमें है उभरना

मत भूलना अब हम सबको है सुधरना


मिलकर सबको ईश्वर से प्रार्थना है करना

और इस कोरोना को जड़ से है मिटाना।।



Rate this content
Log in