कॉलेज लाइफ
कॉलेज लाइफ
हम सभी के जीवन का सब से बेहतरीन लम्हों का अनुभव है कॉलेज लाइफ,
बात यहां कभी बनती तो कभी बिगड़ती
एक एक कोने में सब के साथ मस्ती होती
क्लास में लेट आने का कोई न झंझट रहता
पता है कि कोई अपना प्रॉक्सी बना देता
कैन्टीन में बैठ के वो समोशे और चाय के साथ गपसप
एग्जाम में पास करने का वो टेंशन
पीछे के दरवाजे से चुपके से भाग जाना
दूसरे दिन टीचर के लेक्चर सुनना
ये सब कॉलेज लाइफ में ही होता था
जहां सपनें सोने न देते थे
यहां नये पुराने सभी हिस्सों का ज़िक्र हुआ करता था ,
यादों के लपेटे में ज़िंदगी वही खड़ी थी
कोई यहां डॉक्टर बनने निकला था
तो कोई इंजीनियर था
किसी को वाइल्ड लाइफ कैप्चर करने का शौक़ था
तो कोई गानों के धुन में मदहोश था
तैयारी में कोई न कमी थी
आख़िर जीतना सबको था
बहुत कुछ सीखा हैं मैंने
अपने नज़रिये को साचा है इस जीवन में
हँसी मजाक में दिल भी टूटा हैं
सिखायतो के लाइन में मैंने खुद को सुधारा हैं
कॉलेज लाइफ की यही तो बात थी
रोज़ रोज़ की हलचल
अपने मनचले मन की शुरुआत थी
भले वक़्त आगे चल पड़ा
पर आज भी वो मुझ में हैं
पिछले पलट के एक बार देखो
कॉलेज लाइफ सब के यादों में हैं ।।
