STORYMIRROR

Disha Singh

Others

4  

Disha Singh

Others

बेटियां

बेटियां

1 min
364

किस्मत होती हैं उनकी 

जिनको बेटियों का सुख मिलता है

बड़े नसीब वाले होते हैं वो 

जिनको ये आशिर्वाद प्राप्त होता है

बेटों से घर रोशन

और बेटियों से घर रौनक है


घर के आँगन में करे उजाला 

तुलसी दीप बेटियों ने जलाया 

बागों में फूलों की क्यारियां 

तितली जैसी नादानियाँ

सुख समृद्धि धन लक्ष्मी स्वरूप 

ज्ञान तेजस्वी आराधना सम्पूर्ण 


बेटियां होती हैं माँ का मान 

और अपने पिता का अभिमान

जो समझें उनकी मन की बात 

बेटियों से ही चले संसार 

 जो जीवन भर करे अपने परिवार से प्यार 

माँ की लाड़ो 

पिता की लाड़ली

भाई- बहन गुड़ियाँ 

पिया-अलबेली सुनो सखी सभी सहेलियाँ 

करे हर रिश्ते को पूरा

बेटियों ने घर को हैं संभाला

हक़ से कहती हैं हमसे 

हैं हम बेटियां अपने घर की 

चले जायें मायके का प्यार लिये 

डोली में बैठ के

सुंदर शाहजादी बन के अपने पिया घर

लौटे छोटे छोटे उन यादों के पल

जब रोये गाले लग के बिटियां हमारी

पिता गाये नन्ही परी चली हमारी अपने शहर जहां हैं एक राज महल 

उस महल की रानी बिटिया

चले जायें अपने राज कुमार के संग 

पिता की पगड़ी लिये 

माँ का आँचल ओढ़े 

पोछे वो आंसू अपने पिता की 

कहे वो अपनी माँ से 

प्यारी प्यारी दुलारी 

देखों मैं हूँ बेटी हमेशा रहूँगी तुम्हारी 

सच कहते हैं लोग 

जिन घरों में बेटियां होती हैं

उस घर के लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं 

बेटियां पराई जरूर पर बड़ी ही प्यारी होती हैं ,

जीवन भर बेटी तो बेटी ही रहती हैं ।।



Rate this content
Log in