STORYMIRROR

Diwa Shanker Saraswat

Others

4  

Diwa Shanker Saraswat

Others

कनेर का पुष्प

कनेर का पुष्प

1 min
587


पीत वर्ण

    बृहत आकार

अद्भुत सुंदर

    अछूत जैसा

मंदिरों से दूर

    पुष्प माल से अलग

जीवन तत्व का ज्ञाता

   देख भेद मुस्कराता

दुनिया बनाने बाले

   यह कैसा भेद

रंग रूप में न कम

   पर सुगंध रहित

क्या भूल मेरी

   मेरा क्या साहस

भूले जग के स्वामी

   गंध देना पुष्प को

भूल निज अपमान

   करता साधना गुपचुप

तितलियों की भीङ

   भ्रामरों का गुंजन

पुष्प बू रहित पर

   अकारण तो नहीं

एक कर्मयोगी निष्काम

   जी रहा जीवन कैसे

जग में उपेक्षित

   सचमुच एक रोज

पायेगा साथ प्रभु का

  है निश्चित, मुझे विश्वास



Rate this content
Log in