STORYMIRROR

Shakshi Kumari

Children Stories Inspirational

4  

Shakshi Kumari

Children Stories Inspirational

कलम

कलम

1 min
429

बचपन का जो ख्वाब था, आया 

पेेंसिल के जो बाद था, आया। 

उसके संग चलूूं जहां तक 

एक पल मन में वो विचार भी आया।।


जब बीते कुछ  पल बचपन के

जवानी का जो  एक दौर साआया ।

करियर की बात ये सोचकर

ऑनलाइन हमने  दौड़ लगाई।।


अंतर्जाल में  जब उलझे हम 

बचपन का वो ख्वाब याद आया।

तब कलम उठाकर  फिर से हमने

कुछ सुकून दिलों में संजोया ।।


Rate this content
Log in