STORYMIRROR

manish shukla

Others

3  

manish shukla

Others

किताबों की कहानियाँ

किताबों की कहानियाँ

1 min
259

किताबों की कहानियाँ

जुबान पे आती हैं,

तेरी याद दिलाती हैं,

फिर नगमा नगमा सुनाती हैं...

भोर के गीत,

शाम की गजलें,

दुआ बन जाती हैं...

किताबों की कहानियाँ,

जब जुबान पे आती हैं...

इठलाती हैं, बलखाती हैं,

अपनी शोखियों से,

मदहोश कर जाती हैं।

किताबों की कहानियाँ,

जब जुबान पे आती हैं...

दरख्तों के पत्तों से,

तेज हवा बह जाती है,

तेरी ज़ुल्फों की बूंदें,

ओस बनकर,

दिल को सुकून

दे जाती हैं,

किताबों की कहानियाँ,

जब जुबान पे आती हैं...

कहानी ही सही,

तेरी याद,

हकीकत से जुदा,

नहीं कर पाती हैं,

किताबों की कहानियाँ,

जब जुबान पे आती हैं


Rate this content
Log in