STORYMIRROR

राही अंजाना

Others

2  

राही अंजाना

Others

किताबी पन्ने

किताबी पन्ने

1 min
178

किताब के हर इक पन्ने पर

मेरी कहानी होगी,

ख़ामोशी से बहुत बोलती

मेरी ज़िंदगानी होगी, 


पढ़ेंगे पढ़ कर जोड़ेंगे

सब खुद से मुझको ऐसे,

के आँखों में साफ़ झलकती

मेरी जवानी होगी, 


बेरंग आयत पर जब कभी

कलम चलानी होगी,

रंग से भरी तस्वीरों से

पहचान मेरी करानी होगी॥


Rate this content
Log in