STORYMIRROR

सत्येंद्र कुमार मिश्र शरत

Others

2  

सत्येंद्र कुमार मिश्र शरत

Others

किताबें

किताबें

1 min
319


किताबें सिर्फ

अगली कक्षा में

जाने के लिए

सीढ़ी ही नहीं है

वरन

क़िताबें

अपने आप में

एक अलग दुनिया है।

जो

इस दुनिया में है

वह किताब में है

और

जो इस किताब में नहीं है

वह

कहीं नहीं है

और

मुझे तो

ऐसा लगता है

की

दुनिया ही

एक

किताब है।

इसे

खोलते जाओ

नए नए राज

अपने आप

खुलते जाते हैं।


Rate this content
Log in