किताबें
किताबें
1 min
319
किताबें सिर्फ
अगली कक्षा में
जाने के लिए
सीढ़ी ही नहीं है
वरन
क़िताबें
अपने आप में
एक अलग दुनिया है।
जो
इस दुनिया में है
वह किताब में है
और
जो इस किताब में नहीं है
वह
कहीं नहीं है
और
मुझे तो
ऐसा लगता है
की
दुनिया ही
एक
किताब है।
इसे
खोलते जाओ
नए नए राज
अपने आप
खुलते जाते हैं।
