STORYMIRROR

Varun Singh Gautam

Others Children

4  

Varun Singh Gautam

Others Children

किन्हीं बच्चे को देखे क्या ?

किन्हीं बच्चे को देखे क्या ?

1 min
343

गरीबी के पगडंडी में

भूखे बच्चे मिले थे क्या ?

आशाहीन बेसहारा में

गन्दगी सड़कों पे

कूड़े से.....

पन्नी चुनते देखे क्या ?

पेट भरने के वास्ते

नाली के कचरे को खाते

किन्हीं बच्चे को देखे क्या ?

( हाँ, हम जानते हैं

वो गन्दगी है

पर उसे क्या पता

ये नाली है या भोजन )

किसी टूटी-फूटी सड़कों पे

ईंट का तकिए लिए

किसी बच्चे को सोते देखे क्या ?

पैरो में चप्पल नहीं

कोमल - कोमल तलवों में

खून बहते देखे क्या ?

किसी झुग्गी - झोपड़ी की 

बस्ती में.......

माँ को अपने बच्चों को

दूध पिलाते देखे क्या ?

कुदाल चलाते बच्चों को

टोकरी भर ले जाते बच्चों को

किन्होंने कभी देखे क्या ?

रेल के पटरी पे बैठे बच्चों को

चीत्कार करते देखे क्या ?

किसी अमीरी के घर में

बस काम कर रहे...

किन्हीं बच्चे नौकर को देखे क्या ?

किसी गरीबी के घर में

भूखे प्यासे नंगे फटे कपड़े में

किन्हीं बच्चे को रोते देखे क्या ?

क्या बोलूँ ? क्या बताऊँ ?

अमीरी के भोज में

बस एक पेट भोजन खाने

किन्हीं बच्चे को झूठे पत्तल उठाते देखे क्या ?

शिक्षा से विहीन सरकारी स्कूलों में भी

मास्टर के बिना वर्ग में

किसी मास्टर को टाइम पास करते देखे क्या ?

कटोरी ले भीख माँगते - फिरते

किन्हीं बच्चे को देखे क्या ?

हम गरीब है साहेब

मुझे कुछ पैसे दे दो

फिर किसी निर्दयी हराशंख को

गरीब बच्चे को पीटते देखे क्या ?



Rate this content
Log in