कीर्तिमान बनाओ कविता """""""
कीर्तिमान बनाओ कविता """""""
1 min
273
मृत्यु शैय्या पर पड़े तुम
समय की बॉलिंग पर
विकेटकीपर यमराज के कैच पर
आउट हो गए थे
सांसों के सीमित ओवरों के बीच
डॉक्टर भी कुछ न कर सके
चाहती तो थी मैं की
तुम धरतीरूपी
शरीर की पिच पर
सृजन रूपी रन बना
कीर्तिमान बनाओ
कीर्तिमान बनाओ।