STORYMIRROR

Rashmi Prabha

Others

2  

Rashmi Prabha

Others

कई बीघे जमीन की स्वामिनी

कई बीघे जमीन की स्वामिनी

1 min
184

रात दिन बच्चों के भविष्य को 

स्वेटर के फंदों सी बुननेवाली माँ 

जब बच्चों से कुछ सीखती है 

अपने नाम का कोई फंदा उनकी सलाई पर देखती है 

तो काँपता शरीर गर्मी पा 

स्थिर हो लेता है 

और माँ कई बीघे जमीन की स्वामिनी हो जाती है ...


बच्चे जब घुड़कते हैं  

हिदायतें देते हैं 

तो माँ का बचपन लौट आता है 

सफ़ेद बालों का सौंदर्य अप्रतिम हो उठता है ...


एकमात्र संबोधन - 'माँ' ...

लाल परी की छड़ी सा होता है 

पुकारो ना पुकारो 

माँ सुन ही लेती है ...

उसकी हर धड़कन 

इस पुकार का महाग्रंथ होती है 

जिसके हर पन्नों पर 

दुआओं के बोल होते हैं ...

काला टीका 

रक्षा मंत्र के रूप में 

माँ प्राकृतिक अँधेरों के आँचल से 

हंसकर चुरा लेती है

ऐसी छोटी छोटी चोरियां 

बच्चे के एक सच के लिए सौ झूठ बोलना 

माँ के अधिकार क्षेत्र में आता है 

बच्चे पर आनेवाले दुःख को 

जादू से आँचल में बांधना 

माँ को बखूबी आता है 

अमरनाथ गुफा सी क्षमता 

माँ के प्यार में होती है ...


उसी माँ के लिए 

बच्चे जब गुफा बन जाते हैं 

तो शरद पूर्णिमा की चांदनी 

माँ का सर सहलाती है 

जागी हुई आँखों में भी 

कोई थकान नहीं होती 

माँ ....

वह उस गुफा में 

नन्हीं सी गिलहरी बन जाती है 

बच्चों का प्यार

मजबूत टहनियों की तरह 

माँ का ख्याल रखते हैं 

ऊन के फंदों की तरह 

माँ का सुख बुनते हैं 

अपनी अपनी सलाइयों पर 

और माँ

बोरसी सी गर्माहट लिए 

अपने बुने स्वेटरों की सुंगंध में 

निहाल हो खेलती है 

नए ऊन के रंगों के संग 

नए सिरे से ....



Rate this content
Log in