STORYMIRROR

Madhu Vashishta

Children Stories

4  

Madhu Vashishta

Children Stories

खुल गए स्कूल

खुल गए स्कूल

1 min
3

छुट्टियां खत्म हुई खुले हैं स्कूल

बच्चों गृह कार्य करना तो नहीं गए भूल।


कुछ याद किया कुछ नया पड़ा

या केवल तुमने घुमा फिरा।


अब फिर सारे दोस्त मिल जाएंगे

अपनी छुट्टियों की कथा सुनाएंगे।


कौन घुमा फिरा, कौन कहां पर गया?

किस की दादी नानी ने क्या-क्या दिया?


बहनों से झगड़े दोस्तों से लफड़े,

मोबाइल से खेला ,


शैतानी करते हुए कब कब गए थे पकड़े।

स्कूल में फिर से टीचर मिलेंगे


अब फिर से नए-नए किस्से बनेंगे।

बस सुबह उठना गए थे भूल।

लेकिन अब तो उठेंगे क्योंकि रोज जाना है स्कूल ‌।


Rate this content
Log in