खुदको खटखटाता
खुदको खटखटाता
1 min
112
वो मेरे घर का
इक दरवाज़ा
मेरे ही घर को
पुकार के
कहता है कि
तुम खुश रहना
मैं चुप हूँ
खामोश रहता हूँ
वो मानता नहीं
खुद को हिस्सा उसका
जिस घर से जुड़ा है
काश जानता होता
कि मेरे घर को
मिलने वाली
हर दुआ में
वो भी शामिल है
तो वो दरवाज़ा
खुद को कभी न खटखटाता!
