STORYMIRROR

Harshita Dawar

Others

3  

Harshita Dawar

Others

ख़ुद पर यक़ीन

ख़ुद पर यक़ीन

1 min
472

अवाम की आवाज़ ना बन

ख़ुद पर यक़ीन कर

ख़ुद सब कुछ लुटा कर

दूसरो का भला क्या होगा

होगा भी तो तू सड़क पर होगा

दूसरा खुशनसीब होगा।


ख़ुद की खुद्दारी को भी

ठेस मत पहुंचने देना

वक़्त पड़ने पर ख़ुद

अकेले ही कहलाओगे।


अगर सब ख़ुद की सोच

बदल ले तो कोई जात

पात रुपए पैसे से होने

वाले फसाद ही नहीं होंगे।


Rate this content
Log in