STORYMIRROR

Jisha Rajesh

Others

3  

Jisha Rajesh

Others

खट्ठी मीठी यादें

खट्ठी मीठी यादें

1 min
270

आया रे आया पानी पूरी वाला आया

लाया रे लाया सौगात खुशियों की लाया,

खट्ठे मीठे रस से मुँह में पानी भर आया

पानीपूरी को देख मन फूला न समाया।


चटकारे ले ले कर हमने खाए

गिनती भला किसे याद आए?

स्वाद इसका मन में उमंग भर दे

रस इसका हमें पुलकित कर दे।


पानीपूरी के हैं हम तो दीवाने

बिना खाए न हम तो मानें,

तीखे रस से जब आँखें भर आयीं

ठण्डे जल से अपनी जलन बुझायी।


जीवन जैसा है इसका स्वाद

जैसै कोई खट्ठी मीठी याद,

पानीपूरी है पसंद पहली हमारी

व्यंजनों की दुनिया में सबसे न्यारी।



Rate this content
Log in