STORYMIRROR

Neerja Sharma

Others

3  

Neerja Sharma

Others

खंजर

खंजर

1 min
11.6K

एक वायरस ऐसा आया 

सबका जिसने चैन उड़ाया

सोचा कोई खंजर खरीद लाऊँ 

वायरस का काम तमाम कर पाऊँ।


हर तरह का खंजर बिकता बाजार में

जीवन का खात्मा कर सकता पल में

अजीबोगरीब खंजर मिले देखने को 

कहीं शब्दों के तो कहीं कलम से बने।


ऐसे-ऐसे खंजर दिखाए दुकानदार ने

हैरत में पड़ गई मेैं देखकर, जानकर

बिन खून-आह निकले, ले लेते हैं प्राण 

फिर एक वायरस से सब हैं क्यों परेशान।


अन्तर्यामी प्रभु!अब आप ही एक सहारा 

बड़ी -बड़ी मुसीबतों से सदा ही उबारा

कुछ करो जो करोना को मार, करें किनारा 

अद्भुत खंजर चला, दे दो सबको सहारा।


Rate this content
Log in