कही मेरे सपने खो जाते
कही मेरे सपने खो जाते
1 min
274
सपने इन आँखों ने देख लिये है
ख़्वाबों में ही जीने के तरीके सीख लिये है
अपनी ही पसंद का है एक महल बनाया
उसको बड़े ही चाव से मैंने सजाया
हर चीज़ को मैंने उसमे रंग दिया है
अपना हर शौक पूरा कर लिया है
हर चीज़ को मैं रोज़ ही हूँ नया सजाता
सारी रात उसमे ही हूँ खोया रहता
दिन का उजाले मुझे अब कम ही है भाते
क्योंकि उसमे है मेरे सपने खो जाते
