खिचड़ी
खिचड़ी
खिचड़ी के चार यार
दही , पापङ, घी, आचार
खिचड़ी है मस्त मस्त
खाते सब जब होते दस्त
होती है रंग-बिरंगी
न जाने लोग क्यों कहते बेढंगी
मेरे दिल को भाती ये
पता है आपको कैसे बनती है ये?
होते हैं इसमें चावल और दाल
जरूर होंगे आपके मन में सवाल
अरहर की दाल को सब जानते हैं
पता नहीं बुरी इसे क्यों मानते हैं
मनपसंद है हमारी अरहर की खिचड़ी
खाकर खिचड़ी बच्ची हो जाती चिड़चिड़ी
फायदेमंद है मूंग छिलके की दाल
खाकर इसे होते ताकतवर और लाल
होती जल्दी से ये तैयार
बीमारी में है अनमोल उपहार
आयो इसकी महत्त्वता हम बताए
सेहत की ओर जागरूकता बढ़ाए
