STORYMIRROR

sai mahapatra

Others

2  

sai mahapatra

Others

ख़त

ख़त

1 min
137


उस रात ख़त आया था मेरा

पर उसमे था जिक्र तेरा

पता नहीं उस रात को

मुझ से क्या दुश्मनी थी

मुझे तुझ से अलग करने

की साज़िश वो कर रही थी


लिखा था उस ख़त में तुम

ना अब कभी लौटोगे

मेरे सर पर तुम अब यूं

ना कभी हाथ फेरोगे

तुम हो गए थे भारत माँ

के लिये शहीद

आज मैं तुम्हें कहता हूँ

जय हिंद



Rate this content
Log in