खेल का खुमार
खेल का खुमार

1 min

165
वर्ल्ड कप क्रिकेट का,
छाया हुआ खुमार है।
हर क्रिकेट प्रेमी राष्ट्र हेतु,
करे जीत की मनुहार है।
प्रसंशकों की तालियाँ,
बढ़ा रहीं उत्साह।
खिलाड़ियों के हौसले हैं,
दर्शकों की चाह।
सब अपनी-अपनी टीम हेतु,
दुआ करते नज़र आते,
लगाते हैं छक्के तो,
खुशी से झूम जाते।
क्रिकेट की इमेज रही
फिल्मों में सदा।
बिजलानी, शर्मीला, अनुष्का
हुई क्रिकेटरों पर फिदा।
क्रिकेट का जादू आज
सर चढ़कर बोलता है।
सबके मान-सम्मान का
सवाल रहता है, जिताने हेतु
अपनी टीम हर प्रशंसक
बेहाल रहता है।