STORYMIRROR

Rani Kumari

Others

3  

Rani Kumari

Others

खामोशियाँ और यादें

खामोशियाँ और यादें

1 min
162

खामोशियाँ जब

रुबरू होती है

यादों से तो

उलझ पड़ती है

एक दूजे से।


उठता है एक शोर

मचता है हलचल

दिल-दिमाग

नस-नस पोर-पोर

होता है

झंकृत।


यादें खरोंचती है

वर्षों से सोये

जख्म़ को

और

खामोशियों को

चीरते हुए

चीख उठती है

रूह मेरी

आह!

अब और नहीं......।



Rate this content
Log in