कैसे जॉंऊ भूल
कैसे जॉंऊ भूल

1 min

325
कैसे जॉंऊ भूल,
मैं अपना वो स्कूल।
वो मॉरनिंग असेम्बली,
वो स्टैंडिंग फ़र्मली।।
वो दॉंतों से नेल्स बाईट करना,
वो गंदे केड्स पे चॉक से रगड़ना।
वो बिना होमवर्क किए जाना,
और क्लास के बाहर खड़े रहना।।
टिफ़िन टाईम होने का वेट करना,
और बेल बजते ही टिफ़िन बॉक्स खोलना।
मॉं का टेस्टी सर्पराइज़ देखकर,
ख़ुशी से टिफ़िन चट कर जाना।।
दोस्तों के संग ख़ूब इतराना,
चिल्डरेंस डे में गिफ़्ट पाना।
टीचर्स डे में टीचर्स को,
कल्चरल प्रोग्राम से ख़ूब लुभाना।।
सचमुच कैसे जॉंऊ भूल,
मैं अपना वो स्कूल।।