कैसा ये जीवन
कैसा ये जीवन
1 min
176
कभी नीम सा जीवन
कभी नमक सा जीवन
कभी कड़वा सा जीवन
कभी शहद सा जीवन
कभी फूल सा जीवन
कभी काँटों का जीवन
मैं ढूंढता रहा उम्रभर
एक मुलायम सा जीवन
कभी सूखा सा जीवन
कभी गीला सा जीवन
कभी दिखावे सा जीवन
कभी जूठा सा जीवन
मैं ढूंढता रहा हमेशा
एक निर्मल सा जीवन।
