काश!
काश!

1 min

358
जाने कितने काश ?
दिल में लिये
भटकता रहता है मन,
काश ऐसा होता
काश वैसा होता
इसी काश की
मृग-मरीचिका में,
खो देता है वो
अपनी मुट्ठी में भरा
नन्हा सा आकाश भी..