STORYMIRROR

Dishika Tiwari

Children Stories Inspirational Children

4  

Dishika Tiwari

Children Stories Inspirational Children

काम

काम

1 min
252

मैंने पूछा यह काम है क्या ?

क्या इसका कोई धाम नहीं,

कहां से आया है?कहां को जाएगा ?

लोग दान में और कितना नच आएगा।


मैंने पूछा यह काम है क्या ?

अब जाकर जवाब मिला है।

यह काम की जड़ कर्म


और कर्म की जड़ हम।

अगर हम अच्छा करेंगे तो....

काम भी अच्छा मिलेगा और

अगर बुरा तो काम भी बुरा।


काम अपना साथी चुनता है खुद,

जो काम करता है आलस्य नहीं करता है,

वही काम का साथी बन सकता है।


जो अच्छे कर्म कर जाए,

सो अच्छा काम पाए।           


Rate this content
Log in