जुलाई!
जुलाई!
1 min
28
एडमिशन वाला
नई क्लास का
नई यूनीफॉर्म बस्ता कटर पेंसिल
कॉलेज गन्ध पसीने सस्ते
डियो सी मे पेपर बारिश के बाद
सूखी घास की महक लिए
थोड़े गीले गीले से डेस्क बेंच
ऑफ़िस
फाइल थोड़ी गुमसाई
मेहराई नरम वाली काई की महक के साथ
एक और महक बरसात बीतने की ऊपर से
बच्चों की एकदम उबाऊ क्लास
कॉलेज में जाने अनजानों का साथ
ऑफीस की नौकरी लोगो की भीड़
महीना जुलाई का
