जो लिख ना सकी..!
जो लिख ना सकी..!
1 min
76
लिखनी थी चंद पंक्तियाँ माँ के लिए!
कुछ शब्द बाबा (पापा) के वास्ते
दो चार पन्ने मासूम बिटिया के नाम
एक कविता और ना लिख सकी बेटे
तुम्हारे गुम होते उस बचपन के नाम
बहुत कुछ है जिस पर लिख ना सकी
तमन्ना है लिखूँ कविता मौत तेरे नाम।
