STORYMIRROR

Neetu Lahoty

Others

2  

Neetu Lahoty

Others

जो गया सो गया

जो गया सो गया

1 min
113

अक्सर वो कहती है मुझसे 

समय की कीमत समझना बेटा


व्यर्थ जो समय गवाया 

उसे कहाँ से लाओगे


जो निकल गये हैं पल 

उनकी भरपाई कैसे कर पाओगे


हाँ, माँ ही तो है जो हमें

हर रोज़ नयी सीख़ देती है


ज़िंदगी के हर पहलू से

वाकिफ़ कराती है।


Rate this content
Log in