STORYMIRROR

Dr J P Baghel

Others

1  

Dr J P Baghel

Others

जिसके पति का बटुआ भारी

जिसके पति का बटुआ भारी

1 min
264

अक्सर खुश रहती वह नारी 

जिसके पति का बटुआ भारी ।


बटुए में जब धन बढ़ता है 

पति को भी सुरूर चढ़ता है ।


बटुए पर पलते हैं सपने 

पति पत्नी के अपने-अपने ।


असली बल बटुए का धन है 

बटुए बिन गुपाल ठन-ठन हैं ।


धन का कम होना है जारी

बटुए पर संकट है भारी ।


दिन अब और बुरे आने हैं

बटुए छीने भी जाने हैं ।


       


Rate this content
Log in