STORYMIRROR

Vikas Sharma

Others

3  

Vikas Sharma

Others

जिसे मैं प्यार करता हूँ

जिसे मैं प्यार करता हूँ

2 mins
268


बहुत भोली सी प्यारी सी लड़की है

जिसे मैं प्यार करता हूँ

चाँद क्यूँ कहूँ मैं उसको

चाँद पे तो लोग पैर रखते हैं

परी क्यूँ कहूँ मैं उसको

परी तो परिस्ता में रहती है

हुर क्यूँ कहूँ मैं उसको

उसे तो अपने हुस्न पर गुमान है

 

बहुत भोली सी प्यारी लड़की है

जिसे मैं प्यार करता हूँ


सादगी और सच्चाई की तो वो

जिन्दा मूरत है

क्रीम पाउडर और फैशन की तो

उसे जरूरत ही नहीं

सच्ची सुन्दरता ही उसकी सीरत है

उसे किसी और गहने की जरूरत है क्या

अदब, मुस्कराहट, स्नेह व्

त्याग ही तो उसके गहने हैं


बहुत भोली सी प्यारी लड़की है

जिसे मैं प्यार करता हूँ


उसकी हर धड़कन पर नाम है मेरा

खुद से भी ज्यादा ऐतबार वो मुझ

पर करती है

मेरी हर धड़कन पर नाम है उसका

उसके किये ही तो मेरी हर सांसे चलती हैं

उसको दुःख हो तो ये साँसे थमती हैं

एक आँसू भी गिरे तो नब्ज जमती है


बहुत भोली सी मासूम सी लड़की है

जिसे मैं प्यार करता हूँ


उससे दूर जाने पर

मेरे लिए बैचेन वो होती थी

ख़ुदा से अपने लिए वो मांगे ना कुछ

मेरी सलामती की दुआ वो करती है

गिफ्ट और गहने की उसे चाहत ही नहीं

बस जल्दी आने की ज़िद वो किया करती है


बहुत भोली सी प्यारी लड़की है

जिसे मैं प्यार करता हूँ


आओ दोस्तों उससे मिलवाऊ तुम्हें

वो मासूम सी मेरी बेटी है

प्यार से कहता हूँ उसे मैं काशवी

बहुत मासूम सी प्यारी सी वो मेरी बेटी है...   


Rate this content
Log in