STORYMIRROR

Twinckle Adwani

Others

3  

Twinckle Adwani

Others

जीवन में सुख दुख उतार-चढ़ाव

जीवन में सुख दुख उतार-चढ़ाव

1 min
517

जीवन में सुख दुख उतार-चढ़ाव आते रहेंगे

तुम मुझे समय दे दो ना 

सात फेरों संग जीने मरने की कसमें खाई

कसमों को फिर से याद कर लो न

तपती धूप हो या ठिठूरती ठंड मैं हूं संग,

कभी प्यार के दो मीठे बोल कह दो ना 

न जाने कितने सावन पतझड़ आए

कभी तो मौसम के संग रंग लो ना

जीवन यूं ही बिता जा रहा 

कभी तो संग मेरे जी लो ना

जिम्मेदारी को निभाते हुए ज़रा सा 

प्यार दे दो ना 

न चाहे हीरे न मोती 

जीवन का एक इतवार हमें दे दो



Rate this content
Log in