जैसा करोगे वैसा फल पाओगें
जैसा करोगे वैसा फल पाओगें
1 min
975
सबको अपना समझोगे तो
सब अपने बन जाएंगे
सब को दूसरा समझोगे
तो सब पराये हो जाएंगे
गलत भाषा का प्रयोग करोगे
तो बदले में गलत ही सुनोगे
अच्छी बोली बोलोगे तो
इज़्ज़त सम्मान पाओगे
रिश्ते जुड़ते है प्यार से
दिल मिलते है प्यार से
नफरत के बीज बोओगे
तो प्यार कहाँ से पाओगे
अभिमानी नहीं कभी भी
स्वाभिमानी बनो
घमंड तो त्याग दो
जीवन खुशहाल हो जाएगा
