जायका
जायका
1 min
439
जब पत्नी बनाये घर में
जायकेदार खाना
उसकी मनमोहक
खुशबू में खोकर
मन तृप्त हो जाता
एक दम.....
तरह तरह के व्यंजन
वो खूब मन से बनाती
खुद आखिर में खाकर
सबको पहले खिलाती
मिठास पत्नी के हाथों की
मैं कभी भूल न पाता,
रेस्टोरेंट भी फीका पड़ता
जब पत्नी के हाथों से फिर
खाना में खाता।
