STORYMIRROR

Versha Gupta

Others

3  

Versha Gupta

Others

जान पहचान

जान पहचान

1 min
285

एक था नौजवान

करता चाँद की सैर

एक दिन,.....

आया तूफान

उड़ा ले गया,

उस नौजवान को, और उसका रॉकेट विमान

जहाँ उतरा विमान

था वो एक अनजाना गांव

रहते थे वहाँ आदी मानव

नौजवान और मानव

हुए देखकर हैरान परेशान

पहले हुई नौकं झौंक

फिर हुई जान पहचान

गांव वाले थे त्रस्त

तंग करता था, उन्हे एक दानव

करी मदद उनकी उस जवान ने

मार गिराया वो दानव

हो गया खुशहाल वो गांव

गांव में था एक पागल

पर था बड़ा होशियार

उसने ठीक किया विमान

नौजवान लौट आया अपने आवास

ये थी छोटी सी कहानी उस नौजवान की

जिसका नाम था, राकेश



Rate this content
Log in